दिल्ली। दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एजुकेशन विंग की सेवाओं के लिए डॉ. बी.के. मृत्युंजय और डॉ. बी.के. दीपक हरके को “भारत गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री रतनलाल कटारिया के द्वारा यह अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जाटिया, बीजू जनता दल के भूतपूर्व सांसद सदस्य श्री प्रसन्न कुमार पटसानी, भारत गौरव फेडरेशन चेयरमैन श्री संदेश यादव उपस्थित थे।
डॉ. बी.के. मृत्युंजय के मार्गदर्शन से नागथाने, सातारा, महाराष्ट्र के अनेक स्कूलों में राजयोग मेडिटेशन का प्रसार करने तथा अलग-अलग 145 वर्ल्ड रिकॉर्ड करने के लिए डॉ. बी.के. दीपक हरके को भी “भारत गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा नेशनल कमीशन फॉर माइनॉरिटी एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन जस्टिस श्री नरेंद्र कुमार जैन, स्किल डेवलपमेंट के डायरेक्टर जनरल डॉ. रूपक वशिष्ठ, युवा लोकसभा सांसद श्री मार्गनी भारत राम, सीआरपीएफ के आईजी श्री विक्रम सहगल, चित्रपट अभिनेत्री राजश्री लांडगे, रेसलर श्री संग्राम सिंग, उद्योजिका पद्मश्री अवार्डी कल्पना सरोज, ओरिजिनल पैडमेन अरुणाचलम मुरुगनंथन, फैशन डिजाइनर निवेदिता साबू, चित्रपट डायरेक्टर श्री मेहुल कुमार, बिहार के प्रिंसीपल सेक्रेटरी श्री सुल्तानपेट राजू, उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस श्री महेंदर मोदी को भी “भारत गौरव अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।