News

Abu Road- ​यशवन्तराव चौहान विश्वविद्यालय तथा ब्रह्माकुमारीज के शिक्षा प्रभाग ​द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन

मूल्यों में के प्रति दिखा युवाओं का उत्साह, दीक्षांत समारोह में बांटी गयी डिग्रियां
यशवन्तराव चौहान विश्वविद्यालय तथा ब्रह्माकुमारीज के शिक्षा प्रभाग का आयोजन

आबू रोड, 13 जनवरी, निसं। वर्तमान समय में भले ही युवाओं में भौतिकता के प्रति रूझान बढ़ रहा तथा मूल्यों के प्रति उदासीनता हो रही है। परन्तु समाज में ब्रहुत से ऐसे युवा है जो मूल्यों के प्रति गम्भीरता के साथ पढ़ाई कर डिग्रियां ले रहे हैं। ताकि वे जीवन में मूल्यों को खुद आत्मसात करें तो दूसरों को भी मूल्यों का पाठ पढ़ा सकें। इसका बानगी दिख रही है ब्रह्माकुमारीज संस्था के शिक्षा प्रभाग द्वारा कई विश्वविद्यालयों में चलाये जा रहे मूल्यों के प्रति डिग्री और डिप्लोमा पाठयक्रम में। इसमें बड़ी संख्या में युवा बढ़चढक़र हिस्सेदारी ले रहे हैं।
इसी कड़ी में ब्रह्माकुमारीज संस्था के शिक्षा प्रभाग तथा यशवन्तराव चौहान खुला विश्वविद्यालय महाराष्ट्र में चल रहे मूल्यों के लिए एमएससी की पढ़ाई में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। दीक्षांत के वेशभूषा में सजे युवा विद्यार्थियों ने पूरे कैम्पस में रैली निकाली। इस कान्फ्रेस हॉल में आयेाजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि शिक्षा वही उत्तम है जिससे जीवन में अच्छे संस्कार आये। आजकल युवाओं में संस्कारों की कमी से कई तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं।
इस अवसर पर अन्नामलाई विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ एम रविचन्द्रन ने कहा कि हमें यह यकीन नहीं था कि मूल्यों की डिग्री में भी इतना युवाओं का उत्साह होगा। परन्तु जब से ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शिक्षा प्रभाग से एमओयू हुआ और प्रारम्भ हुई तब से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इस विषय को चुना है। यशवन्तराव चौहान खुला विश्वविद्यालय के सामाजिक एवं मानवीय स्कूल शिक्षा के निदेशक डॉ0 उमेश राजदेरकर ने कहा कि अब यह सिद्ध हो गया है कि युवाओं में भी मूल्यों की पढ़ाई के प्रति आज भी ललक बढ़ रही है। उन्होंने इसके लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के प्रयासों को सराहा।
कार्यक्रम में प्रभाग के अध्यक्ष बीके मृत्युंजय, कार्यक्रम के निदेशक डॉ0 पांडयामणि ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा युवाओं का उत्साहवर्धन किया। समारोह में ब्रह्माकुमारीज संस्थान की कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी, शिक्षा प्रभाग की उपाध्यक्ष बीके शीलू, काय, डॉ आरपी गुप्ता समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन बीके सुमन ने किया।